कविता संकलन
मेरी कविताओं का विस्तृत संकलन
बुधवार, 17 जून 2020
हमे नाज है देश के वीर जवानों पर।।
लेबल:
कुर्बानी,
जयभारत,
जयहिन्द,
देश के वीर जवान,
भारतवर्ष,
यशवर्धन,
श्रद्धांजलि
मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश ,भारत ।
India
शनिवार, 30 मई 2020
वो आवाज़ संगीत है।।
दिल को सुकून देती
वो मधुर संगीत है
आंखो में चमक भर देता
वो तारा संगीत है।
मन को खुश कर देती
वो धूप संगीत है
कमजोरी को हिम्मत देता
वो साहरा संगीत है।
जिंदगी को उम्मीद देती
वो भरपूर संगीत है
हौसलों में जुनून भर देता
वो उजियारा संगीत है।
चेहरे पर मुस्कान ला देती
वो सुकून सा संगीत है
शब्दों को पहचान देता
वो प्यारा संगीत है।
इंसानियत को जगा देती
वो रुप संगीत है
जात-पात का भेद मिटा देता
वो आवाज़ संगीत है।।
गुरुवार, 21 मई 2020
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
रात के आसमान में
सैकड़ों तारे है समाए
फिर इकलौते सूरज दादा के
खिलने पर ही... 🌞
आसमान ⛅ जी भला
क्यों मुस्कराए...❣
रात के खुले आसमान में जो 😍
तारो को देख है मुस्कुराता😊
दिन में वो इंसान सिर्फ
केवल सूरज☀ को ही
क्यों❣ अर्क चढ़ाता🌊
भला सूरज के खिलने से☀
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
कुछ चीज़े समझ के परे है
ये रिश्ते क्यों इतने गहरे है💖
और कि खुशी💞में खुश😊 होना ही
खुशी है 💞
ये बात मुझे आसमान है, सिखलाता⛅
फिर क्यों पूछते हो आप इतना
ज्यादा 😅
भला सूरज के खिलने से🌞
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
वो आसमान सूरज☀ संग बादलों
को अपनी गोद🙆 में पालता⛅
जिनका न कोई उसूल
न ही कोई कायदा
भला सूरज के खिलने से ☀
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
समझ पाओ तो समझ जाना😇
नहीं पाए तो इतना ही बतलाना😰
भला सूरज के खिलने से🌞
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
रविवार, 22 मार्च 2020
विश्व जल दिवस: पानी यह सिर्फ शब्द नहीं...
इसकी कदर ना जानी
उसको सिर्फ ये बात बतानी
कविता समझो या कहानी
मुझे तो बस अपनी बात समझानी पानी
यह सिर्फ शब्द नहीं
है
इसकी कीमत बहुत बड़ी
कभी इसके बिना भी
दो दिन रहे हो
अगर रहे हो
तो
बता देना
शायद तुमको
इसकी कीमत
ज्यादा पता हो
पर मै एक बार हुआ था
इसकी प्यास का मारा
तपती धूप में
पानी के लिए
भटक रहा था जो बेचारा
बस मुख पर एक ही शब्द था
दुरो दूरो तक अपना न कोई शख्स था
बस मुख पर मेरे यही एक शब्द था
"पानी"
उस दिन
जो मुझे याद आयी थी "नानी"
उस दिन इस शब्द की कदर है
मैंने जानी
पानी को बचाने की
बस
तब ही से मैंने ठानी।।
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
चल रहा हूँ मैं।।
लेबल:
चल रहा हूँ मै,
जीवन,
यशवर्धन
मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश ,भारत ।
India
सदस्यता लें
संदेश (Atom)