रात के आसमान में
सैकड़ों तारे है समाए
फिर इकलौते सूरज दादा के
खिलने पर ही... 🌞
आसमान ⛅ जी भला
क्यों मुस्कराए...❣
रात के खुले आसमान में जो 😍
तारो को देख है मुस्कुराता😊
दिन में वो इंसान सिर्फ
केवल सूरज☀ को ही
क्यों❣ अर्क चढ़ाता🌊
भला सूरज के खिलने से☀
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
कुछ चीज़े समझ के परे है
ये रिश्ते क्यों इतने गहरे है💖
और कि खुशी💞में खुश😊 होना ही
खुशी है 💞
ये बात मुझे आसमान है, सिखलाता⛅
फिर क्यों पूछते हो आप इतना
ज्यादा 😅
भला सूरज के खिलने से🌞
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
वो आसमान सूरज☀ संग बादलों
को अपनी गोद🙆 में पालता⛅
जिनका न कोई उसूल
न ही कोई कायदा
भला सूरज के खिलने से ☀
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
समझ पाओ तो समझ जाना😇
नहीं पाए तो इतना ही बतलाना😰
भला सूरज के खिलने से🌞
आसमान का क्या!! फायदा?⛅
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें