सफल होने से पहले
जो पड़ती मार है
असफल होना भी
किस्मत की बात है।
ये तो बस एक नई शुरुआत है
सफलता से होनी अभी मुलाकात है।।
जरा-सा धिट बन जाना
मेहनत से दोबारा हाथ मिलाना
फिर से एक नई शुरुआत करना।
चेहरे पर मीठी-सी मुस्कान रखना
संघर्ष से तुम न कतराना।।
अपनी हार से
आंखे मिलाना
डर कितना भी हो
पर तुम ना घबराना।।
दोबारा असफल होने से
डरना नहीं
मुश्किलों को देखकर
रुकना नहीं।।
चाहे जो भी हो
पर वापिस कभी
तुम मुड़ना
नहीं।।